Gold Price Update: सोने और चांदी में लगातार उछाल से जहां इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं वहीं लोगों के लिए इनकी खरीदारी बेहद महंगी साबित हो रही है. सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल की तरफ बढ़ रहा है और इसके चलते लोगों के लिए सोने के गहनों को लेना महंगा सौदा साबित हो रहा है. वहीं चांदी की कीमत देखें तो ये 72,000 रुपये प्रति किलो के पार जा चुकी है. 


क्या हैं आज सोने की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत देखे तो ये 650 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हो चुका है. आज एमसीएक्स पर सोने का दाम 666 रुपये प्रति 10 ग्राम या 1.23 फीसदी की उछाल के साथ 54,890 पर आ गया है. बता दें कि ये दाम एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा के हैं.


चांदी में आज जबरदस्त उछाल
चांदी में आज 1200 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और इसके दाम 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम से भी ऊपर जा चुके हैं. बता दें कि आज चांदी के दाम एमसीएक्स पर 1271 रुपये प्रति किलोग्राम या 1.78 फीसदी की उछाल के साथ बने हुए हैं. चांदी के मई वायदा के दाम 72,656 रुपये प्रति किलोग्राम पर देखे जा रहे हैं. 


ऑलटाइम हाई के नजदीक सोने के दाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोने ने अपने ऑलटाइम हाई को अगस्त 2020 में छुआ था. उस समय सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चला गया था और इसके दाम वैश्विक तौर पर भी अपने ऐतिहासिक ऊंचाई पर चले गए थे. 


ऐतिहासिक हाई से केवल 1300 रुपये दूर सोने के दाम
सोने के दाम अपने ऐतिहासिक ऊंचाई से केवल 1310 रुपये प्रति 10 ग्राम पीछे हैं. सोना अपने हिस्टोरिकल हाई 56200 रुपये के करीब जा चुका है और माना जा रहा है कि इसी हफ्ते में ये अपने ऑलटाइम हाई पर जा सकता है. 


अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में शानदार उछाल
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम जबरदस्त ऊंचाई के पार जा रहे हैं और माना जा रहा है कि सोना जल्द ही 2100 डॉलर प्रति औंस के पार जा सकता है. इसने कॉमैक्स पर 2000 डॉलर प्रति औंस का स्तर तो पार कर ही लिया है और मौजूदा रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बनी स्थितियों में इसके लगातार चढ़ने की संभावना से इंकार नहीं है.


ये भी पढ़ें


MacDonald's, स्टारबक्स, कोका-कोला, PepsiCo ने रूस में कारोबार टेंपरेरी रूप से किया बंद, लोगों पर पड़ेगा बड़ा असर


LIC IPO: देश के सबसे बड़े आईपीओ के लिए SEBI ने दिया अप्रूवल, LIC के आईपीओ का DRHP मंजूर- सूत्र