Gold Silver Price Today 22 December 2021: सोने और चांदी में से किसके दाम में आई है गिरावट, यहां जानें
Gold Silver Price Today 22 December 2021: सोने और चांदी के दाम में आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है और सोना कल के लेवल से नीचे कारोबार कर रहा है. चांदी में हालांकि मामूली तेजी दर्ज की जा रही है.
Gold Silver Price Update: सोने और चांदी (Gold & Silver) में आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. जहां सोने की कीमत (Gold Price) में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं चांदी में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है और चांदी में सपाट कारोबार हो रहा है.
घरेलू बाजार में सोने और चांदी के दाम
आज के कारोबार में सोना हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और ये 12 रुपये या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 48,055 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. सोने के ये दाम फरवरी 2022 वायदा के हैं. वहीं चांदी के दाम आज 56 रुपये की तेजी के साथ 0.09 फीसदी ऊपर 61,861 रुपये प्रति किलोग्राम पर दिखाई दे रहे हैं. चांदी के ये दाम मार्च 2022 वायदा के हैं.
ग्लोबल बाजार में सोने-चांदी के दाम
आज ग्लोबल बाजार में सोना हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और इसमें 1787 डॉलर प्रति औंस के ऊपर ही ट्रेड बना हुआ है. इसके अलावा चांदी में सपाट लेवल देखे जा रहे हैं और ये 22.23 डॉलर प्रति औंस के आसपास ट्रेड कर रही है.
कमोडिटी बाजार के जानकारों का क्या है कहना
कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि इस समय सोना एक सीमित रेंज में कारोबार कर रहा है और आगे इसमें गिरावट आने की संभावना तो है लेकिन सोने के लेवल बहुत ज्यादा नीचे नहीं जाएंगे. जैसे इस समय सोना 48,000 के आसपास कारोबार कर रहा है तो 47000, 47500 के आसपास एक लो ट्रेंड बनेगा. अगर सोना ये लेवल तोड़कर नीचे जाता है तो ही इसमें और निचले स्तर देखे जा सकते हैं.
US FED की बुलिश टोन से डॉलर संभला
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के हाल के ही बयानों से साफ है कि आगे चलकर ब्याज दरों में इजाफा देखा जा सकता है जिसका असर डॉलर पर आ रहा है. डॉलर की तेजी से हालांकि रुपया नीचे आ रहा है लेकिन सोने को सेफ निवेश मानकर निवेशक इसमें आगे और खरीदारी कर सकते हैं. इसके दम पर बुलियन मार्केट में आगे चलकर सोना तेजी भी दिखा सकता है.