Gold Demand Rises Due To Marriage Season: हिंदू मुहूर्त के मुताबिक 14 दिसंबर को इस वर्ष शादियों का सीजन ( Marriage Season)  खत्म हो चुका है. कोरोना के मामलों में कमी और ढील देने के चलते एक अनुमान के मुताबिक नवंबर से दिसंबर के बीच देश में 25 लाख के करीब शादियां हुई हैं. जो पिछले साल के मुकाबले 57 फीसदी ज्यादा है. इसका सबसे बड़ा फायदा ज्वेलर्स को हुआ है. बीते दो सालों में कोरोना के चलते शादियां लगातार टलती जा रही थी जिसके चलते ज्वेलर्स के कारोबार पर असर पड़ा था. लेकिन ये साल उनके लिये शानदार रहा है. 


सोने का रिकॉर्ड आयात


इस शादियों के सीजन और फेस्टिव सीजन के चलते भारत में सोने के आयात ( Gold Import) में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक इस साल भारत ने 900 टन सोने का आयात किया है जो कि छह वर्षों में सबसे ज्यादा है, जबकि पिछले साल भारत ने केवल 350 टन ही सोने का आयात किया था. 2020 के मुकाबले सोने की कीमतों में नरमी, अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने और रिकॉर्ड संख्या में शादियों के चलते सोने की मांग में बढ़ोतरी आई है. 


जारी रह सकती मांग में तेजी


सोने के खपत के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है. भारत अपने सोने के खपत के लिये पूरी तरह आयात पर निर्भर है. अगर कोरोना के नए वैरिएंट ने अपना असर नहीं दिखाया तो माना जा रहा है कि 2022 में भी रिकॉर्ड शादियां होंगी जिसके चलते सोने की मांग में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है. जिसके चलते अगले साल भी सोने के आयात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी आ सकती है.