Gold Price Hike : भारतीय बाजार में बीते दिन सोने के भाव में तेजी देखी गई है. इसके पीछे देश में सभी बैंकों के ब्याज दरों में वृद्धि (Interest Rates Hike) के कारण बताया जा रहा है. आपको बता दें कि गोल्ड (Gold) की कीमतें 16 महीने के निचले स्तर से अचानक ऊपर उठी है. जिसके बाद सोने की कीमतों में रिकवरी हुई है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने का वैश्विक हाजिर भाव अपने सपोर्ट प्राइस 1680 डॉलर से उछलकर 1726.40 डॉलर प्रति औंस पर जाकर बंद हुआ है. इस तरह इसमें करीब 0.50 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. MCX एक्सचेंज पर सोना 305 रुपये के उछाल के साथ 50,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है.
ट्रेड कर रहा Gold
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें 1680 से 1750 डॉलर प्रति औंस की रेंज में ट्रेड कर रही हैं. MCX पर सोना 49,500 से 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में ट्रेड कर रहा है. पिछले 2 सालों से सोने की वैश्विक कीमतों में 1680 डॉलर एक मजबूत सपोर्ट रहा है. ऐसे में गोल्ड निवशकों को गिरावट में खरीदारी कर लेनी चाहिए.
गिर सकते है भाव
आपको बता दें कि गोल्ड (Gold) की घरेलू वायदा कीमतों में प्रारंभिक सपोर्ट 49,500 रुपये प्रति 10 पर देखा जा सकता है. वही प्रमुख सपोर्ट 48,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. अगर ये सपोर्ट टूट गया, तो कीमतों में बड़ी गिरावट हो सकती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, निचले स्तर पर खरीदारी के चलते आने वाले दिनों में सोना 51,200 से 51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में ट्रेड करता दिख सकता है.