Gold Loan Interest Rate: अगर आपको पैसों की जरूरत है या फिर आप गोल्ड लोन (gold loan) लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आज हम आपको कुछ प्राइवेट और सरकारी बैंक के बारे में बताएंगे, जहां पर आपको सस्ते में गोल्ड लोन मिल सकता है.
घर में रखे सोने पर मिल जाता है लोन
गोल्ड लोन के जरिए आप घर में रखे सोने पर लोन ले सकते हैं. देश में कई गोल्ड लोन कंपनियां हैं जो आपको घर में रखे सोने पर लोन दे सकती हैं. इसके अलावा कई बैंक भी हैं जो आपको घर में रखे सोने पर लोन दे सकते हैं, जिसके जरिए आप अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
आइए चेक करें कौन सा बैंक किस दर पर दे रहा गोल्ड लोन-
Federal Bank - 8.50 फीसदी
SBI Gold Loan - 7.30 फीसदी
Punjab & Sind Bank - 7 फीसदी
Bank of Maharashtra - 7.10 फीसदी
PNB - 8.75 फीसदी
Canara Bank - 7.35 फीसदी
Indian Bank - 7 फीसदी
BoB - 9 फीसदी
BOI - 8.40 फीसदी
Karnataka Bank - 8.49 फीसदी
IDBI Bank - 7 फीसदी
HDFC Bank - 11 फीसदी
कैसे ले सकते हैं आप गोल्ड लोन-
- आप गोल्ड लोन किसी भी ऐसी संस्था से लें सकते हैं जो गोल्ड (Gold) के बदले लोन देती है.
- लोन लेने के लिए आपके पास सोना होना चाहिए.
- लोन लेते वक्त बैंक कर्मचारी (Bank Employees) अपके गोल्ड की जांच करते हैं.
- इसके साथ वह इसका पूरा मूल्यांकन करते हैं.
- इसके बाद बैंक आपसे जरूरी सारे डॉक्यूमेंट (Documents) फिल करने होते हैं और सारी फॉर्मेलिटी (Formality) पूरी करवाता है.
- इसके बाद आपसे आईडी प्रूफ भी लिया जाता है.
- आपको ज्यादातर आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) का इस्तेमाल किया जाता है.
- इसके साथ ही आपका लोन (Loan Approved) के लिए इसे सबमिट करें.
- आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जाएगा.
यह भी पढ़ें:
LPG Cylinder: खुशखबरी! दिल्ली में सिर्फ 669 रुपये में मिल रहा सिलेंडर, आप भी चेक करें अपने शहर के रेट्स