Gold Loan: गोल्ड लोन का चलने पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है और इसके पीछे कई वजह रही हैं. एक तो भारतीय घरों में सोना किसी न किसी माध्यम से होता ही है और दूसरा ये कि देश में मिल रहे गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन होते हैं जिसके जरिए आप अपनी क्रेडिट हिस्ट्री कमजोर होने पर भी लोन ले सकते हैं. साथ ही इसकी ब्याज की दरें पर्सनल लोन से भी कम होती हैं जिसके जरिए आपको कम रेट पर लोन मिलता है.
गोल्ड लोन की दरों पर नजर डालें
SBI का गोल्ड लोन 7.5 फीसदी पर मिल सकता है लेकिन अगर इसका पर्सनल लोन लेंगे तो ये 9.6 फीसदी से ऊपर की दरों पर मिलेगा, तो साफ है कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भी गोल्ड लोन सस्ती दरों पर दे रहा है. अगर आपके घर में सोना पड़ा है तो ये ऑप्शन अच्छा साबित हो सकता है. गोल्ड लोन लें, अपनी जरूरत के लिए आर्थिक संबल के रूप में गोल्ड को यूज करें जो घरों में यूहीं बिना यूज के रहता है.
सबसे सस्ता लोन इस समय कहां पर है
मन्नापुरम गोल्ड लोन और मुथूट फाइनेंस इस समय 6.90 फीसदी की दर से गोल्ड लोन दे रहे हैं और इसके सामने अगर पर्सनल लोन की बात की जाए तो Muthoot Finance का ये लोन 14 फीसदी की दरों पर मिल रहा है. ये तथ्य तो सभी जानते हैं कि पर्सनल लोन तब तक नहीं लेना चाहिए जब तक बिलकुल ही आर्थिक इमरजेंसी ना आए.
गोल्ड लोन के कुछ और पहलू भी हैं
जैसे अगर समय पर गोल्ड लोन की किस्त का पेमेंट ना किया हो तो कंपनी आपका रखवाया हुआ गोल्ड बेच सकती है. वहीं सोने की ज्वैलरी की कुल कीमत का 90 प्रतिशत ही लोन मिलेगा. कम से कम 18 कैरेट का गोल्ड होना चाहिए और सोने के बाजार दाम गिरने पर आपसे एक्स्ट्रा गोल्ड सिक्योरिटी के तौर पर रखने के लिए कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें