Gold Loan Offers: सदियों से भारत में सोने को सबसे पसंदीदा निवेश का ऑप्शन (Gold Investment) माना जाता रहा है. ज्यादातर लोग पहले सोने के गहने खरीद कर रख देते थे. इससे वह अपने बुरे समय में एक Asset की तरह इस्तेमाल किया करते थें. लेकिन, बदलते समय के साथ सोने में निवेश करने का तरीका भी बदल गया है. आज बिना सोने को बेचें भी लोग घर में रखें गोल्ड का इस्तेमाल कर पैसे प्राप्त कर सकते हैं.


गोल्ड लोन (Gold Loan) आजकल बहुत आसान तरीका है अपने पैसे से संबंधित परेशानियों को दूर करने का. यह आर्थिक संकट में बहुत मददगार साबित हो सकता है. इसे बेहद सिक्योर्ड लोन (Secured Loan) माना जाता है. इसमें बैंक सोने को गारंटी के रूप में रखते हैं और उसके बदले आपको पैसे देते हैं.


बैंक आपके द्वारा दिए गए सोने को  सिक्योरिटी (Gold Security) के तौर पर रखते हैं. आप किसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के बजाए आप गोल्ड लोन के ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप भी आने वाले समय में गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ बैंक के गोल्ड लोन ऑफर्स (Gold Loan Offers by Different Bank) के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं बैंकों के गोल्ड लोन ऑफर्स के बारे में-


जानते हैं कुछ बैंक के ऑफर्स के बारे में-
-देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा देता है. बैंक ग्राहकों से इस लोन के लिए 7 से 7.50 प्रतिशत ब्याज दर लेता है और .5 प्रतिशत जीएसटी प्रोसेसिंग फीस (GSI Processing Fees) वसूलता है. यह लोन 20,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक दिया जाता है.
-बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ग्राहकों से 7 प्रतिशत गोल्ड लोन पर ब्याज दर वसूलता है. इसके साथ ही 500 से लेकर 2,000 रुपये तक जीएसटी प्रोसेसिंग फीस भी लेता है.
-पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) गोल्ड लोन ग्राहकों के लिए 7 से 7.50 प्रतिशत तक ब्याज दर वसूलता है. वहीं बैंक 500 से लेकर 10,000 तक की प्रोसेसिंग फीस भी लेता है.
-केनरा बैंक (Canara Bank) अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा देता है. यह 7.35 प्रतिशत के ब्याज दर और 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस लेता है.
-इंडियन बैंक (Indian Bank) 7.50 से 8 प्रतिशत के दर से गोल्ड लोन देता है. इसके साथ ही बैंक  0.56 प्रतिशत की ब्याज दर पर प्रोसेसिंग फीस वसूलता है.
-वहीं ICICI बैंक 10 हजार रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक के गोल्ड पर लोन देता है.


ये भी पढ़ें-


ABRY: आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत करें रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे कई तरह के लाभ


Cyber Fraud: सोशल मीडिया यूज करते वक्त रहें सावधान, नहीं तो हो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट