Gold Loan: गोल्ड लोन लेने से पहले इन बातों को रखें ध्यान, जानें कौन से बैंक दे रहे हैं बेस्ट डील
अगर आप गोल्ड लोन लेना चाहते है तो ये बैंक आपको गोल्ड लोन में बेस्ट डील दे रहे है. साथ ही आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है.
Best Gold Loan Interest Rates : अगर आपको कभी पैसों की जरूरत पड़ जाए तो गोल्ड लोन (Gold Loan) आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. अगर आप गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बैंकों के गोल्ड लोन ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. आमतौर पर लोग सोने में निवेश (Gold Investment) करना बहुत पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसे लोग बुरे समय में उपयोग कर सकते हैं.
सबसे कम ब्याज पर गोल्ड लोन
बदलते समय के साथ ही गोल्ड लोन एक शानदार लोन ऑप्शन साबित हुआ है. इस लोन को लेने में आपको कम समय लगता है. हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कि कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहा है. अगर पैसों की जरूरत पड़ जाए तो गोल्ड लोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा. अगर आप भी गोल्ड लोन लेने की प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको बैंकों के गोल्ड लोन ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. जिससे आप सही फैसला कर सके.
ये बैंक दे रहे है गोल्ड लोन
गोल्ड लोन बाकी लोन के मुकाबले काफी कम समय में अप्रूव होता है. आज हम आपको उन 5 बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन दे रहे हैं. अगर आपको पैसों की जरूरत है और लोन लेना चाहते हैं, तो गोल्ड लोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा. ये बैंक कम ब्याज दरों पर आपको गोल्ड लोन दे रहे हैं.
- इंडियन बैंक (Federal Bank) 7 फीसदी की फ्लोटिंग ब्याज दर पर गोल्ड लोन अपने ग्राहकों को मुहैया करा रहा है. प्रोसेसिंग फीस स्वीकृत लिमिट की 0.56 फीसदी है.
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) 7.10 फीसदी से 7.20 फीसदी की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है. लोन अमाउंट का 0.75 फीसदी आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देना होगा.
- सार्वजनिक क्षेत्र का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) 7.25 फीसदी से 7.50 फीसदी की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है.
- सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक (Uco Bank) से 7.40 फीसदी से 7.90 फीसदी की दर से गोल्ड लोन मिल रहा है. प्रोसेसिंग फीस 250 रुपये से 5000 रुपये तक है.
- प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से 7.60 फीसदी से 16.81 फीसदी की दर से गोल्ड लोन मिल रहा है. डिसबर्सल अमाउंट का 1 फीसदी आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देना होगा.
ये भी पढ़ें-