Gold Silver Price Update: छठ पर्व के मौके पर सोने के दाम में आई तेजी में शुक्रवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है. सोने में आया उछाल शुक्रवार को ठंडा पड़ गया और शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर सोने के दाम चौथाई फीसदी से कुछ ज्यादा गिरे हुए नजर आए. आज सोने का भाव 0.29 प्रतिशत कम हो गया है और शुरुआती कारोबार में ये 49,075 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमत में भी कुछ कमी देखने को मिली है. चांदी का भाव 0.25 फीसदी गिरकर 66,797 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. देश में सोने और चांदी की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्ज की वजह से अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होती है.
कैसे चेक करें सोने की शुद्धता?
ज्वेलरी बनाने के लिए अधिकतर 22 कैरेट सोने का ही प्रयोग होता है. कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी प्रयोग करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क भी बनाया जाता है. ताकि उसकी शुद्धता का पता चल सके. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 जरूर लिखा होता है.
ऐसे जानें अपने शहर में दाम
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज की वजह से बदलती रहती है. आप अपने मोबाइल फोन के जरिए अपने शहर सोने की कीमत जान सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भाव जान सकते हैं. जिस नंबर से आप मिस्ड कॉल करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने के ताजा भाव जान लेंगे.
PF Balance Check : मोबाइल का डाटा खर्च किए बिना ही पता चल जाएगा PF बैलेंस बस करना होगा ये काम