Gold Silver Price Today: आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है और सोना-चांदी सस्ते हुए हैं. चांदी में तो 1000 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. सोना भी अपने उच्च स्तर से करीब 6000 रुपये सस्ता मिल रहा है. इस तरह देखा जाए तो आज सोने और चांदी में खरीदारी का मौका मिल रहा है.
MCX पर सोने-चांदी के दाम
एमसीएक्स पर सोने चांदी के दाम देखें तो सोने का जून वायदा 0.61 फीसदी या 320 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आज सोने का दाम 51,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. सोने में इस गिरावट के बाद ये 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गया है.
चांदी के दाम क्या हैं
चांदी के आज के दाम देखें तो ये 1000 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. आज एमसीएक्स पर चांदी का मई वायदा 1.53 फीसदी या 1016 रुपये प्रति किलो की गिरावट पर ट्रेड कर रही है. आज चांदी के दाम 65,530 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है.
दिल्ली-मुंबई में आज चांदी के दाम
दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने के दाम 48,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है वहीं 24 कैरेट सोने के दाम 53,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
मुंबई में आज 22 कैरेट सोने के रेट 48,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है वहीं 24 कैरेट सोने के दाम 53,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
ये भी पढ़ें