Gold Price: सोने की कीमतों में उछाल के लिए भारतीय जिम्मेदार, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Indians Gold Buying: गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गोल्ड के रेट में तेज उछाल के लिए भारत समेत पूरे एशिया के लोगों द्वारा की जा रही खरीदारी भी एक बड़ा कारण है.
Indians Gold Buying: सोने की कीमतों पिछले कुछ समय से लगातार ऊपर जा रही हैं. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसके लिए बहुत हद तक भारतीय भी जिम्मेदार हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि गोल्ड के रेट (Gold Rate) एशिया के लोगों द्वारा की जा रही भारी खरीदारी के चलते लगातार ऊपर चढ़ते जा रहे हैं. भारत के लोग भी बड़े पैमाने पर गोल्ड की खरीद कर रहे हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ हफ्तों में सोने की कीमतें लगभग 11 फीसदी उछाल मार चुकी हैं.
भारत समेत पूरे एशिया में हो रही खरीदारी
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सोने की कीमतों में आ रही तेजी के लिए कई सारे फैक्टर जिम्मेदार हैं. मगर, इनमें एक बड़ा कारण भारत समेत पूरे एशिया के लोगों द्वारा की जा रही खरीदारी भी है. इसके अलावा उभरते हुए देशों के सेंट्रल बैंक भी बड़े पैमाने पर गोल्ड की खरीद कर रहे हैं. इन चीजों का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है और सोने की कीमतें लगातार उछलती जा रही हैं. पिछले दो महीने में ही गोल्ड के रेट 17 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं.
मिडिल ईस्ट के तनाव का भी दिख रहा असर
गोल्डमैन सैक्स के विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोने की इतनी ज्यादा कीमत बाजार के लिए उचित नहीं है. आमतौर पर सोना, करेंसी और रियल एस्टेट को आपस में जोड़कर देखा जाता है. इनमें से किसी भी एक का तेजी से ऊपर या नीचे जाना बाकियों के लिए ठीक नहीं है. इसके अलावा फिलहाल मिडिल ईस्ट में फैले तनाव और दुनियाभर में हो रहे राजनीतिक बदलावों ने भी सोने की कीमतों पर असर डाला है. इजराइल और हमास के बीच कई महीनों से जंग जारी थी और शनिवार को ईरान ने इजराइल पर ड्रोन हमले कर इस आग में घी डालने का काम किया है.
इन चीजों से ही थम सकता है सोना
रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि मिडिल ईस्ट के संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान निकल आए, सेंट्रल बैंक अपनी खरीदारी कम करें और चीन की आर्थिक तरक्की पर खड़े हुए सवालिया निशान मिट जाएं तो सोने की कीमतों में ठहराव आ सकता है. यदि ऐसा नहीं होता है तो सोने की बढ़ती कीमतों को रोकना आसान नहीं है.
ये भी पढ़ें
Housing Demand: सस्ते घर की डिमांड में आई कमी, करोड़ों के मकान खरीद रहे भारतीय