Gold Price Hike: भारतीयों के लिए सोना सिर्फ धातु नहीं है. बल्कि, यह उनकी परंपराओं और अस्था से जुड़ी हुई चीज है. भारत के ज्यादातर हिस्से में कोई भी शुभ काम हो, उसमें लोग अपनी हैसियत अनुसार सोने का इस्तेमाल जरूर करते हैं. लेकिन, अब आम भारतीयों के लिए सोना खरीदना मुश्किल हो रहा है. सोने के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं. सबसे बड़ी बात कि सोने की इस बढ़ती कीमत के पीछे कोई और नहीं बल्कि चीन का हाथ है. चलिए, आपको इस खबर में बताते हैं कि आखिर चीन इतना सोना खरीद क्यों रहा है.
सोने की कीमत
भारत में सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को भी इसमें प्रति 10 ग्राम 300 रुपये की तेजी देखी गई. गुरुवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 80,300 रुपये रही. वहीं, आज की कीमत भी खबर लिखे जाने तक 80 हजार के पार है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की बढ़ती कीमतों के पीछे हमारे पड़ोसी देश चीन का हाथ है.
चीन की वजह से कैसे बढ़ रही है सोने की कीमत
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चीन का पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) लगातार इंटरनेशनल मार्केट से सोना खरीद रहा है. इस वजह से ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें बढ़ रही हैं और इसका सीधा असर भारतीय सोने के बाजार पर पड़ रहा है.
अब सवाल उठता है कि आखिर चीन ऐसा कर क्यों रहा है. ड्रैगन इतना ज्यादा सोना क्यों खरीद रहा है. दरअसल, चीन में कंज्यूमर प्राइज से जुड़ी इंफ्लेशन की दर लगातार गिर रही है. चौथे महीने में तो ये गिरकर शून्य पर आ गई. इससे चीन की आर्थिक विकास दर को लेकर चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में सोने की खरीद से चीन इस मुसीबत से बचना पार पाना चाहता है.
दरअसल, इस वक्त जिस तरह की ग्लोबल इक्विटी बाजार में अस्थिरता है और जियो-पोलिटिकल टेंशन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सोना निवेश के लिए सबसे सुरक्षित माना जा रहा है. चीन भविष्य की चुनौतियों को भांप गया है, यही वजह है कि लगातार सोना खरीद रहा है. हालांकि, भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक ने भी बीते कुछ महीनों में ग्लोबल मार्केट से लगातार सोना खरीदा है.
ये भी पढ़ें: Family Trust: वसीयत लिखने से अधिक अच्छा क्यों है फेमिली ट्रस्ट बनाना, जानिए इसके कितने हैं फायदे