Gold & Silver Rate: सोने के दाम (Gold Price) में आज हल्की गिरावट देखी जा रही है. पिछले कई दिनों से तेजी के दायरे में रहने के बाद आज सोने के दाम कुछ नीचे आए हैं. सोना कई दिनों तक लगातार भागने के बाद अब 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट की तरफ बढ़ रहा है. आज सोने और चांदी के दाम (Silver Price) कैसे हैं, ये आप यहां जान सकते हैं.


जानिए सोने के दाम
सोना के दाम देखें तो इसके रेट एमसीएक्स पर कम हुए हैं. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का अप्रैल वायदा 55 रुपये की गिरावट के बाद 0.11 फीसदी गिरा है. इस मामूली गिरावट के बाद सोने का दाम 51,761 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गया है. 


चांदी की बढ़ी चमक
आज चांदी के दाम देखें तो इसमें मामूली तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. चांदी के दाम 29 रुपये या 0.04 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 67,028 प्रति किलोग्राम के रेट पर हैं. बता दें कि ये चांदी के मार्च वायदा के दाम हैं.


खरीदारी से पहले चेक कर लें गोल्ड की शुद्धता
अगर आप सोना खरीद रहे हैं तो उससे पहले उसकी शुद्धता जरूर चेक कर लें. BIS Care App से आप आसानी से किसी भी हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी की शुद्धता जांच सकते हैं. इसके लिए आप ज्वेलरी के HUID नंबर की जांच 'verify HUID' से कर सकते हैं. इसके साथ ही किसी भी सामान के ISI मार्क से उसकी शुद्धता की भी जांच कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


देश में डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन घटे, फरवरी में UPI के जरिए 8.27 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन


Sensex में 900 अंक से ज्यादा की गिरावट, 55,400 के नीचे फिसला, Nifty भी 200 पॉइंट से ज्यादा टूटा