कल ऑलटाइम हाई पर जाने के बाद आज सोना टूटा, 250 रुपये की आई गिरावट
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक डॉलर के मजबूत होने से वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की मांग घटने से विदेशी बाजारों में इसके भाव में गिरावट रही.
नई दिल्लीः बीते दिन अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर को छूने के बाद मंगलवार को कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू मांग में गिरावट के चलते सोना भाव 250 रुपये टूट गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव 35,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. इसी तरह इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का ढलावों के अपना उठाव घटाने से चांदी भाव में भी 10 रुपये की मामूली कमी देखी गयी और यह 41,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. सोमवार को सोना 35,970 रुपये प्रति दस ग्राम की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया था.
सोने की कीमत में क्यों आई कमी अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक डॉलर के मजबूत होने से वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की मांग घटने से विदेशी बाजारों में इसके भाव में गिरावट रही. इसके चलते कारोबारी रुख में भी सुस्ती देखी गयी. इसके अलावा स्थानीय जौहरियों की मांग कम रहने से भी सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा.
न्यूयॉर्क और दिल्ली के बाजार में सोने के दाम वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1,418.20 डॉलर और चांदी भाव 16.47 डॉलर प्रति औंस रहा. दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250-250 रुपये टूटकर क्रमश: 35,720 और 35,550 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का भाव भी प्रति इकाई 100 रुपये गिरकर 27,400 रुपये हो गया.
कैसी रही चांदी की चाल चांदी हाजिर का भाव 10 रुपये गिरकर 41,950 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 38 रुपये घटकर 41,035 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. चांदी सिक्कों का प्रत्येक सैकड़ा लिवाली भाव 84,000 रुपये और बिकवाली भाव 85,000 रुपये पर बना रहा.
रिकॉर्ड उछाल के बाद सर्राफा बाजार में फिसला सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी कैसे करें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल, यहां जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस