Gold-Silver Price on 26 June 2022: सोना और चांदी ऐसी चीज है जिसे भारत में लोग खरीदना खूब पसंद करते हैं. पुराने समय से ही लोग इसे निवेश का एक शानदार ऑप्शन मानते रहे हैं. पिछले कुछ समय से सोने-चांदी के भाव में लगातार उठापटक जारी है. कल भी सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं आज सोने के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.
आज भारत में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम का रेट 51,870 रुपये है. आज चांदी के रेट में भी किसी तरह का बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. चांदी के रेट में भी किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. आज चांदी प्रति 100 ग्राम 59,800 रुपये है. बता दें कि देश के अलग-अलग राज्य में सोने और चांदी के भाव अलग-अलग है. तो चलिए हम आपको शहरों के हिसाब से सोने के दाम के बारे में बताते हैं-
शहरों के हिसाब से सोने के दाम-
- दिल्ली- 51,870 रुपये (24 कैरेट), 47,550 (22 कैरेट)
- कोलकता- 51,870 रुपये (24 कैरेट), 47,550 (22 कैरेट)
- मुबंई- 51,870 रुपये (24 कैरेट), 47,550 (22 कैरेट)
- चेन्नई- 51,920 रुपये (24 कैरेट), 47,600 (22 कैरेट)
इस तरह मिस्ड कॉल करके जानें अपने शहर का रेट
अगर आप आज सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आप घर बैठे अपने शहर के सोने का रेट जान सकते हैं. इसके लिए आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. आपको शहर के हिसाब से आज के रेट्स का पता चल जाएगा. इसके अलावा आप www.ibja.co या ibjarates.com पर जाकर भी आज के रेट्स पता कर सकते हैं.
गोल्ड खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें इसकी शुद्धता-
सोने की शुद्धता की जांच करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ‘BIS Care app’ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप आसानी से सोने की शु्द्धता चेक कर सकते हैं. इसके आलावा आप सोने की शुद्धता सही न होने पर आप ऐप के जरिए शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-