Gold Price Down: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. होली के पहले कई दिनों तक सोना सस्ता हुआ है. इस पूरे हफ्ते कारोबार के बाद सोना करीब 400 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी भी 409 रुपये के करीब फिसली है. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने इस बारे में जानकारी दी है.
जानिए कितना सस्ता हुआ सोना?
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोमवार यानी 14 मार्च को सोने की कीमत 51,961 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 17 मार्च को सोने की कीमत 51,564 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुई है तो इस हिसाब से हफ्ते भीर में करीब 397 रुपये की गिरावय देखने को मिली है.
चांदी हुई सस्ती
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो सोमवार को चांदी का भाव 68,414 रुपये प्रति किलोग्राम था जो 409 रुपये फिसलकर 17 मार्च को 68,005 के लेवल पर बंद हुआ है.
चेक करें कैसा रहा सोने का भाव-
14 मार्च - 51,943 रुपये प्रति 10 ग्राम
15 मार्च - 51,521 रुपये प्रति 10 ग्राम
16 मार्च - 51,345 रुपये प्रति 10 ग्राम
17 मार्च - 51,564 रुपये प्रति 10 ग्राम
शनिवार और रविवार को नहीं जारी होते हैं रेट्स
आपको बता दें इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) शनिवार और रविवार को छुट्टी की वजह से गोल्ड के रेट्स जारी नहीं करता है.
चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
चेक कर लें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, मेगा ई-ऑक्शन में ऐसे लें हिस्सा