नई दिल्लीः सोने में लगातार गिरावट जारी है और आज फिर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आज भी लोकल ज्वैलर्स की कमजोर मांग के बीच नरम वैश्विक संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपये गिरकर 31,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.


क्यों आई है सोने में गिरावट
कारोबारियों ने कहा कि नरम वैश्विक संकेतों और चीन और अमेरिका के बीच छिड़े ट्रेड वॉर की वजह से डॉलर के मजबूत होने से सेंटीमेंट कमजोर बने रहे. घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग कमजोर रहने से भी कीमतों पर दबाव रहा.



दिल्ली और ग्लोबल बाजार में सोने के दाम
स्थानीय बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 30-30 रुपये गिरकर क्रमश: 31,350 रुपये और 31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले दिनों यह 270 रुपये कमजोर कमजोर हुआ था. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.36 फीसदी गिरकर 1250.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी सीमित सौदों के बीच 24,800 रुपये पर टिकी रही.


चांदी के दाम
इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी भी 150 रुपये टूटकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 265 रुपये टूटकर 39,160 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. वहीं वैश्विक बाजार में देखें तो सिंगापुर में भी चांदी 0.75 फीसदी नरम होकर 15.90 डॉलर प्रति औंस रही. हालांकि चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर ही टिके रहे. सिक्का लिवाल 75 हजार रुपये और सिक्का बिकवाल 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे.