Gold Price: 1500 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया सोना-चांदी, जानें कितनी आई गोल्ड की कीमतों में गिरावट?
Gold-Sliver Price Update: हफ्तेभर के कारोबार के बाद सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है. यानी दोनों ही सस्ते हो गए हैं तो आप पहले की तुलना में सस्ते में ज्वैलरी खरीद सकते हैं.
Gold-Sliver Price Down: अगर आपका भी गोल्ड ज्वैलरी या फिर सिल्वर खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. हफ्तेभर के कारोबार के बाद सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है. यानी दोनों ही सस्ते हो गए हैं तो आप पहले की तुलना में सस्ते में ज्वैलरी खरीद सकते हैं. आइए चेक करें हफ्ते भर में कितनी गिरावट आई है-
कितना सस्ता हुआ सोना?
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 6 जून को गोल्ड का भाव 51,167 रुपये प्रति 10 ग्राम था और 11 जून को गोल्ड का भाव 50935 रुपये प्रति 10 ग्राम था तो इस हिसाब से गोल्ड की कीमतों में प्रति ग्राम 232 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.
कितनी सस्ती हुई चांदी?
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो 6 जून को सिल्वर का भाव 62,471 रुपये प्रतिकिलो था. वहीं, 11 जून को चांदी का भाव 60,881 रुपये प्रति किलोग्राम था. यानी चांदी की कीमतों में 1,590 रुपये प्रतिकिलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है.
चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
चेक कर लें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी, DA में होगा 5 फीसदी का इजाफा! जुलाई से बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी