नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के हाजिर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 20 रुपये की गिरावट के साथ 47,268 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले दिन सोना 47,288 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


चांदी के दाम
हालांकि चांदी की कीमत 54 रुपये की तेजी दर्शाती 49,584 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. बृहस्पतिवार को चांदी 49,530 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हई थी.


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमजोरी से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 20 रुपये की गिरावट देखी गई.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हानि के साथ 1,709 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 17.68 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा.


तपन पटेल ने कहा कि आर्थिक सुधार को लेकर उम्मीद बढ़ने के साथ शेयर बाजार की तेजी से सोने की कीमतों में गिरावट आई.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह गोल्ड के भाव में गिरावट आई है. दरअसल डॉलर इंडेक्स में इस सप्ताह 1.5 फीसदी की गिरावट आई है. इससे गोल्ड दूसरी करेंसी के लिहाज से सस्ता हो गया है.


उम्मीद है कि डॉलर में कमजोरी, ट्रेड वॉर के तनाव में इजाफा और कोरोनावायरस संक्रमण के दूसरे दौर से सोने में निवेशकों का विश्वास और मजबूत होगा. इसके दाम बढ़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें


कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च 2021 तक कोई भी नई योजना नहीं