नई दिल्लीः कमजोर ग्लोबल रुख के साथ लोकल ज्वैलर्स की सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 450 रुपये गिरकर 34,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस के उठाव कम करने से चांदी भी 425 रुपये गिरकर 41,050 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
क्यों आई है सोने में गिरावट
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता को लेकर निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से डॉलर में तेजी आई. जिसके चलते वैश्विक स्तर पर सोने में गिरावट रही. इसके अलावा लोकल ज्वैलर्स और रिटेल कारोबारियों की मांग में कमी से भी कीमती मेटल पर दबाव रहा.
ग्लोबल बाजार में सोने के दाम
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में आज सोना 0.10 फीसदी गिरकर 1319.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 15.80 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर स्थिर रही.
दिल्ली बाजार में सोने के दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना क्रमश: 450-450 रुपये गिरकर 34,200 रुपये और 34,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. हालांकि, गिन्नी 26,000 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर रही.
कैसे रही चांदी की चाल
चांदी हाजिर 425 रुपये गिरकर 41,050 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलिवरी 262 रुपये गिरकर 39,868 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल भी क्रमश: 1000 रुपये गिरकर 82,000 रुपये और 83,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर टिका रहा.
विंग कमांडर की रिहाई को लेकर सौदेबाजी की फिराक में पाक, भारत ने साफ कहा-बिना शर्त वापस करना होगा
पाकिस्तान से तनातनी के बीच मुंबई में हाई अलर्ट, विधानसभा सत्र स्थगित
पंजाब में BJP 3 और अकाली दल 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अमित शाह ने किया गठबंधन का एलान