Gold Price: सोना-चांदी हो गया सस्ता, आपका भी है खरीदारी का प्लान तो जल्दी से चेक करें आज का भाव
Gold Price Today: मंगलवार को चांदी भी सस्ती हो गई है. आज सोने की कीमत 51,000 रुपये के पार बंद हुई है.
Gold Price Update: आज सोने की कीमतों (Sone ka aaj ka bhav) में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा मंगलवार को चांदी भी सस्ती हो गई है. आज सोने की कीमत 51,000 रुपये के पार बंद हुई है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.
सोना हुआ सस्ता
आपको बता दें देश की राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 28 रुपये की गिरावट के साथ 51,192 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी भी हो गई सस्ती
इसके अलावा चांदी की कीमत भी 203 रुपये की गिरावट के साथ 55,297 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
जानें कैसा रहा ग्लोबल मार्केट का हाल?
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुस्ती के साथ 1,727 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी बिना किसी घट-बढ़ के 18.64 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही है.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में नरमी से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 28 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट रही.
सोना खरीदने से पहले जानें ये बात
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IOCL: क्या अब सस्ते में मिलेगा ईंधन? पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी पूरे 6000 रुपये की सब्सिडी! जानें मामला