Gold Price Today In India : देश में नए साल के आगाज के साथ सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे है. अभी दूसरे सप्ताह में सोने की कीमतों (Gold Price Today) में आज लगातार तेजी देखने को मिली है. सोने के घरेलू वायदा भाव शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गए है. विदेशी बाजारों में बढ़त के चलते घरेलू वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिली है. भारत में सोने का वायदा भाव आज बढ़कर 56,245 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. यह अब तक का सबसे हाई लेवल दर्ज हुआ है. 


वैश्विक स्तर पर जानिए सोने के भाव 


ब्लूमबर्ग के अनुसार, वैश्विक स्तर पर शुक्रवार शाम सोने का वायदा (Global Gold Price) और हाजिर भाव काफी बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया है. सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर शुक्रवार शाम 0.51 फीसद या 9.60 डॉलर की बढ़त के साथ 1908.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वही सोने का वैश्विक भाव में इस समय 0.38 फीसद या 7.24 डॉलर की बढ़त के साथ 1904.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा है. 


चांदी के वैश्विक दाम में आई गिरावट 


वही दूसरी ओर चांदी की वैश्विक कीमतों (Global Silver Price) में गिरावट देखने को मिली है. चांदी का वैश्विक वायदा भाव शुक्रवार शाम कॉमेक्स पर 0.47 फीसद या 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 23.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता रहा. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 23.77 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया है.


देश-विदेश में क्या है दाम


वही देश के पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,115 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 145 रुपये की गिरावट के साथ 68,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है. विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,898 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी 23.73 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.


यह भी पढ़ें- India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी, अब घटकर 561.583 अरब डॉलर पर रहा, जानिए कितना हुआ नुकसान