(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Price: 2 दिन में 1000 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी तेजी, चेक करें Latest Rates
Gold Price Today: सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. पिछले दो दिनों में ही सोने की कीमतें (Gold Price Today) 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गई हैं.
Gold Price Hike: सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. अगर आपने भी दिवाली (Diwali 2021) या धनतेरस पर गोल्ड की खरीदारी की थी. तो अब तक आपको काफी फायदा हो चुका होगा. पिछले दो दिनों में ही सोने की कीमतें (Gold Price Today) 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गई हैं. एमसीए (MCX) पर, सोना वायदा शुक्रवार को 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गए हैं.
चांदी भी हो गई महंगी
इसके अलावा चांदी की कीमतों (Silver Price Today) की बात करें तो चांदी भी महंगा हो गई है. शुक्रवार को चांदी 0.33 फीसदी बढ़कर 64330 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. बता दें पिछले 2 कारोबारी सत्रों में गोल्ड का भाव करीब 1000 रुपये तक महंगा हो गया है.
ग्लोबल मार्केट में भी रिकॉर्ड पर पहुंचा सोना
ग्लोबल मार्केट (Global Market) की बात करें तो शुक्रवार को यहां भी सोना 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद गोल्ड का भाव 2 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 1813 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं, चांदी 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 24.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था.
अपने शहर के सोने के दाम पता करने के लिए इस नंबर पर कॉल करें
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे.
इस धनतेरस 75,000 करोड़ का बिका सोना
आमतौर पर, धनतेरस के दिन 20-30 टन सोना बेचा जाता है, लेकिन इस साल धनतेरस पर लगभग 75,000 करोड़ रुपये के 15 टन सोने की बिक्री हुई है. इस बार दिवाली पर महामारी की चिंता काफी कम होती हुई दिखाई दे रही है, जिसकी वजह से सोने की मांग में भी पिछले साल की तुलना में इजाफा देखने को मिला था.
यह भी पढ़ें:
PMGKAY: सरकार ने किया साफ, इस तारीख के बाद नहीं मिलेगा मुफ्त राशन
NFT collection: Amitabh Bachchan का एनएफटी कलेक्शन 7.18 करोड़ रुपये में नीलाम, बिग बी ने कही ये बात