Gold Silver Price: इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को पड़ेगा. इससे पहले ही ग्लोबल और भारतीय मार्केट में सोने के दाम में ​तेजी आ गई है. कमोडिटी मार्केट में सोना 60 हजार के पार कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से चांदी में भी उछाल दर्ज हुई है. हालांकि आप चांदी की कीमत में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी ये 75 हजार के ऊपर स्तर पर है. 


एमसीएक्स पर कितना चमका सोना 


MCX पर आज यानी 20 अप्रैल 2023 को सोना जून वायदा के लिए 60340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जिसका दिन का हाई लेवल 60349 रुपय्र प्रति 10 ग्राम और लो लेवल 60157 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है. एमसीएक्स पर गोल्ड में 09 फीसदी या 52 रुपये की तेजी आई है. चांदी की बात करें तो यह 02 फीसदी या 13 रुपये के कमी के साथ 75459 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था. इसका दिन का हाई लेवल 75512 रुपये और लो लेवल 75011 रुपये प्रति किलो रहा है. 


रिटेल मार्केट में गिरे सोने के दाम 


अगर आप गोल्ड की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आज रिटेल मार्केट में सोने के दाम में गिरावट आई है. भारत के कई शहरों में सोना सस्ता हुआ है. इतना ही नहीं सिल्वर के दाम में भी कमी देखी जा रही है. आइए जानते हैं किन-किन शहरों में सोना चांदी सस्ता हुआ है और कितना? 


कितना सस्ता हुआ इन शहरो में सोना 



  • दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का दाम 230 रुपये की कमी के साथ 61,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

  • मुंबई में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का रेट 220 रुपये की गिरावट के साथ 60,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

  • कोलकाता की बात करें तो यहां 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के दाम 220 रुपये की गिरावट के साथ 60,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

  • चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड के दाम में 160 रुपये की गिरावट हुई है. यहां 10 ग्राम सोने का रेट 61640 रुपये है.

  • लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड का दाम में 230 रुपये की कमी आई है और 10 ग्राम सोना 61080 रुपये पर बिक रहा है.

  • पटना में 24 कैरेट सोना के रेट 220 रुपये कम होकर 60,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. 


कम हुए चांदी के रेट


दिल्ली में चांदी 77,400 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है, जिसमें 200 रुपये की कमी आई है. वहीं मुंबई, कोलकाता और कुछ अन्य शहरों में इसकी कीमत समान है. वहीं चेन्नई में सिल्वर के रेट नहीं बदले हैं यहां चांदी 81,000 रुपये प्रति किलो पर है. 


ये भी पढ़ें


Koo Layoffs: बढ़ते घाटे के बीच नहीं मिल रही फंडिंग, देसी ट्विटर 'Koo' ने निकाले 30 फीसदी कर्मचारी