Gold-Silver Price Update: भारतीय सर्राफा बाजार में हफ्तेभर के कारोबार के बाद सोने के भाव (Gold Price Today) में मामूली तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में 1000 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. अगर आपका भी गोल्ड या फिर सिल्वर खरीदने का प्लान है तो आप सस्ते में ज्वैलरी खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इस पूरे हफ्ते सर्राफा बाजार में कैसा हाल रहा है-
IBJA ने दी जानकारी
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस हफ्ते सोने की कीमतों में तेजी रही और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
गोल्ड हो गया महंगा
गोल्ड की कीमतों की बात करें तो 1 अगस्त 2022 को सोने का भाव 51,668 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 5 अगस्त को गोल्ड का भाव 52,019 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस हिसाब से सोने की कीमतों में 351 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली है.
1017 रुपये सस्ती हो गई चांदी
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो 1 अगस्त 2022 को 1 किलो चांदी का भाव 58,379 रुपये था. वहीं, 5 अगस्त को चांदी का भाव 57,362 रुपये प्रति किलोग्राम था और इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 1017 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.
गोल्ड खरीदने से पहले जानें ये बात
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Upcoming IPO: जल्द मिलेंगे कई कमाई के मौके, ये 28 कंपनियां ला रही 45000 करोड़ के आईपीओ
Maruti Suzuki 20 लाख वाहनों का करेगी प्रोडक्शन, चेयरमैन ने बताई नई प्लानिंग