Gold Loans: सोने की कीमतों में तेज उछाल का असर, गोल्ड लोन लेने के मामलों में आया 50 फीसदी का उछाल
Gold Price Hike: पिछले एक वर्ष के दौरान सोने की कीमतों में 30 फीसदी के करीब उछाल देखने को मिला है. गोल्ड लोन लेने के मामलों में बढ़ोतरी के लिए इसे भी प्रमुख कारण माना जा रहा है.
Gold Loans: बैंकों के पास सोने की ज्वेलरी गिरवी रखकर गोल्ड लोन (Bank Loan) लेने के मामलों में तेज उछाल देखा जा रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के पहले सात महीनों में 18 अक्टूबर 2024 तक बैंकों से गोल्ड लोन लेने के मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. हालांकि आसमान छूती महंगाई, कमजोर कंज्यूमर डिमांड और बैंकों के अनसिक्योर्ड लेंडिंग पर आरबीआई की सख्ती के चलते गोल्ड लोन के मुकाबले दूसरे पर्सलन लोन लेने के मामलों में कमी आई है.
बढ़े रहे गोल्ड लोन लेने के मामले
बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 29 नवंबर 2024 को अलग-अलग सेक्टर्स को बैंकों की ओर से दिए कर्ज का आंकड़ा जारी किया है. आरबीआई के इसी डेटा के मुताबिक 18 अक्टूबर 2024 तक बैंकों का बकाया गोल्ड लोन 56 फीसदी के उछाल के साथ 1.54 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. जबकि बीते वर्ष इस अवधि के दौरान बैंकों के गोल्ड लोन में केवल 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. ऐसे में सवाल उठता है कि गोल्ड लोन लेने के मामले देश में क्यों बढ़ रहे हैं? जानकारों के मुताबिक सोने की ज्वेलरी या गोल्ड लोन लेने के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल वित्तीय संकट या इमरजेंसी के दौरान देखने को मिलता है. लेकिन इसका दूसरा पहलू भी है.
सोने की कीमतों में तेज उछाल से है कनेक्शन
गोल्ड लोन लोन के मामले में तेज उछाल का सीधा कनेक्शन सोने की कीमतों में आई तेज बढ़ोतरी से भी है. मौजूदा वर्ष 2024 में सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है. साल 2023 के दिवाली से लेकर 2024 के दिवाली तक सोने की कीमतों में 30 फीसदी के करीब इजाफा देखने को मिला है. साल 2023 के दिवाली के दौरान सोना 60,282 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा था जिसकी कीमत 78173 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब जा पहुंची है. सोने की कीमतों में तेज उछाल के चलते भी गोल्ड लोन लेने के मामलों में बढ़ोतरी आई है. सोने के ज्वेलरी के कुल वैल्यू (Loan-to-Value)का 60 से 65 फीसदी तक बैंक कंज्यूमर को गोल्ड लोन दे देते हैं.
बैंकों के लिए सुरक्षित होता है गोल्ड लोन
पूर्व बैंकर और वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्विनी राणा कहते हैं कि, 'बैंकों में गोल्ड लोन लेने का चलन बढ़ा है. इसका एक बड़ा कारण गोल्ड की कीमतों में उछाल है जिसके चलते ग्राहकों को ज्यादा लोन मिल जाता है. दूसरा. गोल्ड लोन लेने में ग्राहकों को परेशानी भी नहीं होती है. बैंकों ग्राहकों को आसानी के साथ गोल्ड लोन देते हैं क्योंकि गोल्ड ज्वेलरी के एवज में ये लोन दिया जाता है. बैंकों के लिए ये सुरक्षित लोन होता है क्योंकि इसमें लोन की गारंटी होती है. उन्होंने बताया कि, यही वजह है गोल्ड लोन की डिमांड बढ़ी है.
ये भी पढ़ें