Gold Silver Price Hike: मंगलवार को बढ़ गए सोने-चांदी के भाव, गहने खरीदने के लिए करनी होगी जेब ढीली
Gold Silver Price Today: मंगलवार को देश के ज्यादातर शहरों में सोने के दाम में तेजी देखी जा रही है. ऐसे में आपको गोल्ड ज्वैलरी खरीदने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
Gold Silver Price Hike on 24 September 2024: अगर गोल्ड-सिल्वर की ज्वेलरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको आज इसके लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी क्योंकि घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. वायदा बाजार में 24 सितंबर को सोना जहां, 100 रुपये के करीब महंगा हुआ है वहीं, चांदी के दाम भी 70 रुपये तक बढ़ गए हैं. इसके बाद से सोना 74,350 रुपये के ऊपर और चांदी 89,300 रुपये के आसपास पहुंच गई है. हम आपको दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों में 24-22 कैरेट सोने के दाम के बारे में बता रहे हैं.
सोना हुआ महंगा
वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर 24 सितंबर को 24 कैरेट सोने के दाम में 97 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त देखी गई है. यह 74,392 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. सोमवार को सोना 74,295 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमतों में भी तेजी
वायदा मार्केट में सोने के अलावा चांदी के दाम में भी तेजी देखी जा रही है. 5 दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार के मुकाबले 88 रुपये महंगी होकर 89,319 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. सोमवार को चांदी 89,231 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
जानें प्रमुख शहरों में 24-22-18 कैरेट गोल्ड के रेट्स
मंगलवार को देश के ज्यादातर शहरों में सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. हम आपको 24-22-18 कैरेट सोने की कीमतों के बारे में बता रहे हैं.
शहर का नाम | 24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम | 22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम | 18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम |
दिल्ली | 76,510 रुपये | 70,150 रुपये | 57,400 रुपये |
मुंबई | 76,360 रुपये | 70,000 रुपये | 57,270 रुपये |
चेन्नई | 76,360 रुपये | 70,000 रुपये | 57,270 रुपये |
कोलकाता | 76,360 रुपये | 70,000 रुपये | 57,270 रुपये |
अहमदाबाद | 76,410 रुपये | 70,050 रुपये | 57,320 रुपये |
लखनऊ | 76,510 रुपये | 70,150 रुपये | 57,400 रुपये |
बेंगलुरू | 76,360 रुपये | 70,000 रुपये | 57,270 रुपये |
पटना | 76,410 रुपये | 70,050 रुपये | 57,320 रुपये |
हैदराबाद | 76,360 रुपये | 70,000 रुपये | 57,270 रुपये |
जयपुर | 76,510 रुपये | 70,150 रुपये |
57,400 रुपये |
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी हुआ महंगा
अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने अपनी ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50 फीसदी की कटौती के ऐलान के बाद से ही इसका असर सोने-चांदी की कीमतों में दिख रहा है. पिछले हफ्ते लिए गए इस फैसले के बाद से ही सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह तेजी बरकरार है. सोना और चांदी दोनों कॉमैक्स पर हरे निशान पर बने हुए हैं. कॉमैक्स पर 23 सितंबर, 2024 को गोल्ड 2.06 डॉलर की तेजी के साथ 2,628.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं, सिल्वर के दाम में भी आज तेजी पर हैं. यह कॉमैक्स पर सोमवार के मुकाबले 0.10 डॉलर महंगी होकर 30.78 डॉलर पर पहुंच गई है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आगे आने वाले फेस्टिव सीजन में सोने के दाम में और तेजी देखी जा सकती है और भारत में सोना 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें