Gold Price Today Delhi: हफ्तेभर के कारोबार में सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. अगर आप भी आने वाले दिनों में गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों (Gold price today delhi) में इजाफा देखने को मिलेगा. IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, हफ्ते भर में गोल्ड की कीमतों में 682 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा देखने को मिला है. 


चेक करें कितना बढ़ा गोल्ड का भाव
आपको बता दें 13 दिसंबर 2021 को गोल्ड का भाव 48109 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं, 18 दिसंबर को गोल्ड की कीमत 48791 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गई है. यानी हफ्तेभर में गोल्ड की कीमतों में 682 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा रहा है. 


चांदी भी हुई महंगी
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो 13 दिसंबर को चांदी का भाव 60941 रुपये प्रति किलो थी. वहीं, 18 दिसंबर को चांदी का भाव 61811 रुपये प्रति किलो रहा तो इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 870 रुपये प्रति किलो का इजाफा देखने को मिला है. 


53000 तक महंगा हो सकता है सोना
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, सोने की कीमतें जल्द ही 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच सकती हैं. इस समय गोल्ड का भाव करीब 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर चल रहा है. इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमतों में करीब 7000 से 8000 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिल सकता है. तो ऐसे में अगर आप अभी गोल्ड खरीद लेते हैं तो आपको अच्छा फायदा हो जाएगा. 


दिसंबर के आखिर तक पहुंच सकता है 50 हजार
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी होने की वजह से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है. तो ऐसे ट्रेंड में सोने की कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है. दिसंबर के आखिर तक गोल्ड 50,000 के करीब पहुंच सकता है. 


चेक करें गोल्ड का लेटेस्ट रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


यह भी पढ़ें: 
Reliance Jio का बड़ा धमाका, अब सिर्फ 1 रुपये में करें रिचार्ज, 30 दिनों के लिए मिलेगा फ्री डाटा


IRCTC: बड़ी राहत, रेलवे 1 जनवरी से करने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्री बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, जानिए क्या है सुविधा?