Gold Price Today Delhi: आज सोने की कीमतों (Gold Price) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. आज के कारोबार के बाद सोना 1000 रुपये से भी ज्यादा महंगा हो गया है. वहीं, चांदी की कीमतों (Silver Price) में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार की तेजी के बाद सोने का भाव 51500 के करीब पहुंच गया है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. 


1088 रुपये महंगा हुआ सोना
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 1,088 रुपये के उछाल के साथ 51,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 


चांदी हुई सस्ती
इसके अलावा अगर चांदी की कीमतों की बात करें तो सिल्वर का भाव 411 रुपये फिसलकर 58,159 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 58,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा है कि भारत के सोने के आयात शुल्क में पांच फीसदी की वृद्धि किये जाने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 1,088 रुपये की तेजी आई. 


कैसा रहा इंटरनेशनल मार्केट में हाल?
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने की भाव में गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 19.76 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही.


सरकार ने गोल्ड पर बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी
सरकार ने सोने के बढ़ते आयात पर रोक लगाने के मकसद से सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है. सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी ( Import Duty On Gold) को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.50 फीसदी कर दिया है.


यह भी पढ़ें:
Multibagger Adani Stock: अडानी के इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया 64 लाख, दिया बंपर रिटर्न, जानें क्या आपका भी लगा है पैसा?


Manufacturing Sector की रफ्तार पड़ी धीमी, 9 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा आंकड़ा