(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Price: अप्रैल में कितने बढ़े गोल्ड के दाम? कितना रहा इस महीने सोने-चांदी में उछाल? जानिए
सोने के दाम का ग्राफ काफी समय से बढ़ता जा रहा है. हालांकि कुछ दिन पहले सोने के दाम में गिरावट आई थी, लेकिन एक फिर इसका ग्राफ ऊपर उठ गया है.
अप्रैल महीने की शुरुआत से ग्लोबल बाजारों में सोने के दामों में तेजी देखने को मिली है. इसी के चलते सोने में उछाल देखने को मिला है. इस महीने सोना 4,000 रुपए महंगा हो चुका है. जानकारी के मुताबिक सोने और चांदी की कीमत अलग अलग शहरों में अलग अलग देखने को मिली है. जहां राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,400 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,620 पर बरकरार है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,070 और 24 कैरेट सोना 46,070 पर मिल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,900 रुपए है, जबकि 24 कैरेट सोना 49,600 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरट सोने की कीमत 44,950 और 24 कैरेट 49,030 रुपए पर है. वहीं अगर चांदी की कीमतों पर ध्यान दिया जाए तो प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 68,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली समेत मुंबई और कोलकाता में चांदी 69,200 रुपए प्रति किलो बिक रही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 74,200 रुपए प्रति किलो है.
सोने की कीमत तय करते समय किन चीजों का रखें ध्यान
बाजार में बिकने वाले सोने की कीमत को जौहरी सोने की शुद्धता, उसके मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय करता है. किसी भी ज्वेलरी की कीमत उसके वजन, मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम, डिजाइन और जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. इतना ही नहीं सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स भी लगता है.
अप्रैल में बढ़े सोने के दाम
कोरोना महामारी के बीच सोने के दाम ने एक बार फिर उछाल मारा है. अप्रैल महीने में सोने के दामों में 4000 का इजाफा हुआ है. कोविड महामारी से जूझ रहे लोगों की परेशानी बढ़ते सोने के दामों ने और बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ेंः
मुंबई से पहली ऑक्सीजन एक्स. रवाना,आंध्र से ऑक्सीजन लेकर आएगी, महाराष्ट्र में होगी सप्लाई