(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Silver Price: शुक्रवार को सोने के भाव में आया उछाल, जानें क्या है आज चांदी का हाल?
Gold Silver Price: शुक्रवार के दिन सोने के भाव में तेजी देखी गई है. वहीं चांदी के भाव में आज गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं दोनों के लेटेस्ट भाव.
Gold Silver Price on 13 January 2022: वैश्विक संकेतों के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में सोने के भाव में तेजी से बढ़त देखी जा रही है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट (International Market) की बात करें तो यहां भी गोल्ड और सिल्वर दोनों (Gold Silver Price) के भाव में तेजी दर्ज की जा रही है. आज बाजार खुलने के साथ ही सोने के भाव में 13 जनवरी, 2023 में 0.10 फीसदी की तेजी देखी गई है. 24 कैरेट सोना आज 55,915 रुपये (Gold Price Today) पर खुला था और दोपहर 12 बजे तक सोना बढ़कर 55,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
क्या है चांदी का हाल?
वहीं चांदी की बात करें यह शुरुआती कारोबार में 0.20 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. मार्केट खुलने के साथ ही 999 शुद्धता वाली चांदी 68,717 रुपये प्रति किलो (Silver Price Today) पर कारोबार कर रहा था . इसके बाद इसके भाव में गिरावट दर्ज की गई है और यह 68,338 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोने में बढ़त दर्ज की गई थी और यह 55,875 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी कल गिरावट के साथ 68,643 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
इंटरनेशनल मार्केट में क्या है हाल?
आपको बता दें कि वैश्विक बाजार में आज सोने और चांदी दोनों के भाव में तेजी देखी जा रही है. आज दोनों के भाव में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की जा रही है. आज सोने का हाजिर भाव में आज 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 1,896.19 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो इसके भाव में भी 1.33 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है और यह 23.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है यानी आज सोना और चांदी दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहा है.
जानें कैसा है सर्राफा मार्केट का हाल?
वहीं कल के सर्राफा मार्केट के बारे में बात करें तो गुरुवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. कल 24 कैरेट सोना 56,082 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की बात करें तो दिल्ली में यह 68,754 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. ऐसे में कल सोने में 105 रुपये और चांदी में 572 रुपये की कमी के साथ के साथ बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें-