Gold Price: दिवाली (Diwali 2021) और धनतेरस (Dhanteras 2021) पर अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फटाफट खरीदारी कर लें. दिवाली के बाद सोने की कीमतों (Gold Price on diwali 2021) में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. इस समय बाजार में सोने का भाव करीब 46 से 47 हजार के बीच चल रहा है और आने वाले दिनों में जल्द ही गोल्ड के भाव बढ़ने वाले हैं. दिवाली के बाद सोने का भाव 53000 के पार पहुंच सकता है. 


53000 रुपये जा सकता है गोल्ड का भाव
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, सोने की कीमतें जल्द ही 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच सकती हैं. इस समय गोल्ज का भाव करीब 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर चल रहा है. इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमतों में करीब 7000 से 8000 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिल सकता है. तो ऐसे में अगर आप अभी गोल्ड खरीद लेते हैं तो आपको अच्छा फायदा हो जाएगा. 


इस साल बढ़ जाएगी सोने की चमक
पिछले साल कोरोना की वजह से बाजार की चमक काफी फीकी रही थी, लेकिन इस साल त्योहारी सीजन में बाजार के साथ-साथ गोल्ड की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दिवाली तक सोने की कीमतों में तेजी का रुख जारी रह सकता है. 


9000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना
अगस्त 2020 में गोल्ड ने बाजार में नया रिकॉर्ड बनाया था. इस समय पर सोने की कीमतें 56200 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थीं. अगर रिकॉर्ड लेवल से देखें तो सोने की कीमतों में अभी 9000 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. 


शुक्रवार को 271 रुपये गिरा था गोल्ड
दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में यहां शुक्रवार को 271 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. इस गिरावट के बाद 10 ग्राम गोल्ड का भाव 46,887 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, उससे पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड की कीमत 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुई थीं. 


चेक कर सकते हैं अपने शहर के रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


यह भी पढ़ें: 
Indian Railways: दिल्ली से बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने शुरू की ये नई ट्रेन, छठ पर मिलेगी कंफर्म सीट, चेक करें टाइम टेबल


Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं लेकिन चांदी में गिरावट, जानें आज के Latest Prices