Gold Silver Price on 09 March 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड-सिल्वर के दाम में कमी देखी (Gold Silver Price Today) जा रही है. इसका असर आज भारतीय बाजारों पर भी दिख रहा है और शुरुआती दौर में सोने और चांदी दोनों के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार के दिन यानी 09 मार्च, 2023 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर 24 कैरेट सोना 54,855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. इसके बाद इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है और सुबह 11 बजे तक यह 54,835 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं कल सोना 54,911 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है.
चांदी में भी दर्ज की गई गिरावट
चांदी की बात करें तो 09 मार्च को इसमें भी गिरावट दर्ज की जा रही है. वायदा बाजार में चांदी आज 61,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला है. इसके बाद इसमें और गिरावट दर्ज की गई है और यह 11 बजे तक 61,675 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल की बात करें तो चांदी 61,817 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
जानें देश के प्रमुख शहरों के गोल्ड सिल्वर के दाम-
- नई दिल्ली- 22 कैरेट सोना 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 65,450 रुपये प्रति किलोग्राम
- मुंबई-22 कैरेट सोना 50,900 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 65,450 रुपये प्रति किलोग्राम
- कोलकाता-22 कैरेट सोना 50,900 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 65,450 रुपये प्रति किलोग्राम
- चेन्नई-22 कैरेट सोना 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 67,400 रुपये प्रति किलोग्राम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है हाल?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी दोनों (Gold Silver International Price) के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोना 0.94 डॉलर की कमी के साथ 1,813.28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो इसमें 0.08 डॉलर की कमी देखी जा रही है और यह 20.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें-