Gold Price Hike: कोरोना के नए वेरिएंट (New Covid variant) की वजह से सोने की कीमतों (Gold Price) में तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमत 219 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी हैं, जिसके बाद दिसंबर एक्सपायरी वाला गोल्ड ₹47,640 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिन की तुलना में सोने की कीमतों में करीब 0.50 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. 


कोरोना के नए संस्करण का दिख रहा असर
कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट के मुताबिक, पीली धातु की कीमत में यह इजाफा नए कोविड संस्करण की चिंता के कारण हुआ है, जिसकी वजह से ग्लोबल इक्विटी मार्केट में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है. 


शॉर्ट टर्म के लिए गोल्ड में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि ग्लोबल इंफ्लेशन बढ़ने की वजह से कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी. इसके अलावा आने वाले दिनों में पीली धातु में तेज बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. निवेशक सोने में छोटी अवधि के लिए खरीदारी कर सकते हैं. 


आगे भी देखने को मिल सकती है रैली
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की वजह से सोने की कीमतों में आगे रैली देखने को मिल सकती है. मोतीलाल ओसवाल में कमोडिटी रिसर्च के उपाध्यक्ष अमित सजेजा ने कहा कि सोने की कीमत में मौजूदा तेजी के लिए कोरोना के नए वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा सकता है. 


1915 डॉलर प्रति औंस तक जाएगा सोना
मोतीलाल ओसवाल के अमित सजेजा ने कहा कि सोने की कीमत को 1760 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत समर्थन मिला है और वर्तमान में यह 1780 डॉलर से 1790 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. सोने के रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो लगभग 1:3 है जो बहुत आकर्षक है. करंट लेवल की बात करें तो 1880 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर तुरंत खरीदारी की जा सकती है. इंटरनेशनल मार्केट में अगले दो से 3 महीनों में सोने की कीमतें 1915 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर पहुंच सकती है. 


52000 रुपये तक जाएगा सोना
IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता के मुताबिक, निवेशक एमसीएक्स पर 47,500 रुपये से लेकर 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर गोल्ड में शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की जा सकती  है. इसमें टारगेट प्राइस 48700 रुपये का रखना होगा और 46900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना होगा. आने वाले दिनों में सोना जल्द ही 49700 रुपये के लेवल को छुएगा. वहीं, अगले तिमाही में या वित्तवर्ष 2022 के अंत तक सोने की कीमत 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: 
Multibagger Stocks 2021: सिर्फ 1.5 साल में 1 लाख बन गए 52.50 लाख, इस मल्टीबैगर शेयर ने बनाया लखपति, दिया 5150 फीसदी का रिटर्न


Pm Kisan Scheme: खुशखबरी, पीएम किसान निधि को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब खाते में आ रहे 2000 रुपये?