नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 905 रुपये के उछाल के साथ 52,960 रूपये प्रति 10 ग्राम के नई ऊंचाई को छू गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 52,055 रुपये प्रति 10 ग्राम था.


चांदी में भी दिखा जबरदस्त उछाल
सोमवार को सर्राफा बाजार में चांदी की भी जबर्दस्त मांग थी. इसका भाव 3347 रुपये उछल कर 65,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को भाव 62,323 रुपये प्रति किलो था.


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोना नई ऊंचाईयों पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सुधार आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 905 रुपये का उछाल आया.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,935 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव तेजी के साथ 24 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.


अमेरिका-चीन के बढ़ते तनाव के कारण सोने में लिवाली बढ़ी
पटेल ने कहा कि आर्थिक सुधार की सुस्त गति को लेकर चिंताओं के कारण सोने तेजी आई है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प सर्राफा में लिवाली बढ़ा दी.


सोने में तेजी का दौर जारी रहने की उम्मीद-मोतीलाल ओसवाल
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी) नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव, डालर की कमजोरी और कोविड19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्थाओं को उबारने के लिए और अधिक प्रोत्सहन पैकज घोषित किए जाने की उम्मीद में सोने में तेजी का दौर बना हुआ है और इसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


इंडिगो ने किया एलान, सीनियर एंप्लाइज की सैलरी में करेगी 35 फीसदी तक कटौती


 

देश में चीनी मोबाइल कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 9 फीसदी घटी, भारत का डिजिटल अटैक हो रहा सफल