नई दिल्लीः सोना अब 32 हजारी होने की तरफ बढ़ चला है. विदेशों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना आज 50 रुपये की तेजी के साथ 31,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचा है.
ग्लोबल बाजार-दिल्ली में सोने के दाम
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 1,346.70 डॉलर प्रति औंस हो गया. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला 50-50 रुपये चढ़कर क्रमश: 31,800 रुपये और 31,650 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. शनिवार के कारोबार में सोने में 70 रुपये की गिरावट दर्ज हुई थी. गिन्नी की कीमत 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बिना किसी बदलाव के बनी रही.
क्यों आई सोने में तेजी
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजार में डॉलर कमजोर होने से सर्राफा मांग बढ़ गई जिससे कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी आई. इसके अलावा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई.
चांदी के दाम भी बढ़े
सोने की ही तरह चांदी हाजिर की कीमत 225 रुपये की तेजी के साथ 39,975 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 80 रुपये टूटकर 38,585 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. जबकि वैश्विक बाजार में सिंगापुर में चांदी 0.24 फीसदी चढ़कर 16.66 डॉलर प्रति औंस हो गयी. हालांकि चांदी सिक्कों का भाव 1,000 रुपये टूटकर लिवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा रह गया.
देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोना, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे:
दिल्ली में चांदी 39,975 रुपये मुंबई में 38,550 रुपये कोलकाता में 38,900 रुपये चेन्नई में 41,600 रुपये पर बंद हुआ है. सोना- 22 कैरेट (प्रति 10 ग्राम) दिल्ली में 31,650 रुपये मुंबई में 30,725 रुपये कोलकाता में 29,660 रुपये चेन्नई में 29,360 रुपये पर बंद हुआ है.