मजबूत ग्लोबल संकेतों से उछला सोनाः 30 हजारी होने के करीब पहुंचा GOLD
मजबूत वैश्विक रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की भारी खरीदारी के चलते मुख्य तौर पर कीमतों में तेजी रही. दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 250 -250 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,950 रुपये और 29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
नई दिल्ली: कई दिनों से सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. वहीं आज सोने के दाम में फिर तेजी देखी गई है. आज के कारोबार में सोने में 250 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. विदेशों में मजबूती के रुख के बीच लोकल ज्वैलर्स की बढ़ी खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 29,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 1290.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है.
क्यों आई आज सोने के दाम में तेजी बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की भारी खरीदारी के चलते मुख्य तौर पर कीमतों में तेजी रही. दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 250 -250 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,950 रुपये और 29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. कल इसमें 150 रुपये की गिरावट आई थी. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी बिना किसी बदलाव के कल के स्तर 24,500 रुपये पर रही है.
कैसी रही चांदी की चाल सीमित सौदों के चलते चांदी की कीमत 40,200 रुपये प्रति किग्रा पर बिना किसी बदलाव के कल के स्तर पर बनी रही है. चांदी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 17.05 डॉलर प्रति औंस रही. चांदी तैयार की कीमत 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही जबकि साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी की कीमत 40 रुपये की गिरावट के साथ 39,010 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. हालांकि चांदी सिक्का (लिवाल) 73 हजार रुपये और सिक्का (बिकवाल) 74 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर बने रहे.
31 अगस्त तक करा लें आधार-पैन को लिंक, नहीं बढ़ेगी आखिरी तारीख: UIDAI
20 हजार घर खरीदारों को बड़ी राहतः नोएडा अथॉरिटी ने लॉन्च की बड़ी स्कीम IN GRAPHICS: जानें आपके रेस्त्रां बिल पर अलग SGST/CGST का क्या हुआ असर ! पूर्व गवर्नर राजन की किताब अगले महीने: क्या किताब में होंगे RBI से जुड़े खुलासे ? RBI ने जारी किया 200 रुपये का नोट, जानें इस नोट की खासियत