Gold Silver Price: रिटेल बाजार में आज सोना बड़ी तेजी दिखा रहा है और दिल्ली-मुंबई सहित कई शहरों में सोने के दाम 350-400 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. दिल्ली के मेन सर्राफा बाजार में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल पर कारोबार कर रहा है.


जानें दिल्ली में सोने के दाम
आज राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 350 रुपये की उछाल के साथ 47650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. वहीं 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 51980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है.


मुंबई के जवेरी बाजार में सोना कितना महंगा
मुंबई के जवेरी बाजार में 22 कैरेट वाला सोना 350 रुपये की उछाल के साथ 47500 के रेट पर है और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 380 रुपये की उछाल के साथ 51820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.


कोलकाता में सोना कितना चढ़ा
कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 350 रुपये की उछाल के साथ 47500 के रेट पर है और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 380 रुपये की उछाल के साथ 51820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.


चेन्नई में सोने के दाम कितने उछले
चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 230 रुपये की उछाल के साथ 48250 के रेट पर है और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 250 रुपये की उछाल के साथ 52640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.


डायमंड सिटी सूरत में कैसा है सोने का कारोबार
सूरत में 22 कैरेट वाला सोना 350 रुपये की उछाल के साथ 47550 के रेट पर है और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 390 रुपये की उछाल के साथ 51880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.


वायदा बाजार में सोना और चांदी में मिलाजुला ट्रेड
एमसीएक्स के वायदा बाजार में आज सोने का अगस्त वायदा 144 रुपये की गिरावट के साथ 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी का सितंबर वायदा 271 रुपये की उछाल के साथ 57,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Update: मुनफावसूली लौटने के चलते बाजार में लौटी बड़ी गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 1100 अंक नीचे फिसला


Ganesh Chaturthi: ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने गणेश चतुर्थी से पहले जारी किए गणपति की तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट