भारत में सोमवार को सोने के भाव में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़त देखने को मिली. 22 कैरेट सोने की कीमत एक दिन पहले से 10 रुपये बढ़कर 46,310 रुपये हो गई. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, सोना अगस्त वायदा 10:40 बजे 0.05% बढ़कर 47,311 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछला बंद भाव 47,285 रुपये था. वहीं चांदी का सितंबर वायदा भाव 0.43% बढ़कर 70,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 70,188 रुपये था.


मजबूत US जॉब डाटा और कमजोर डॉलर के बीच विदेशी बाजार में संकेतों के बाद आज भारत में सोने की कीमतों में थोड़ी सी तेजी आई. गौरतलब है कि अलग-अलग टैक्स की वजह से सोने की दरें एक राज्य से दूसरे राज्य और शहर से शहर में बदलती रहती हैं.


दिल्ली सहित इन राज्यों में सोने की कीमत


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज  22 कैरेट सोने की कीमत 46,360 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24-कैरेट सोने की कीमत 50,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. वहीं मुंबई में 22 कैरेट का सोना 46,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भीव 47,310 रुपये है.


वहीं कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 46910 रुपये प्रति 10 ग्राम और प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 49610 रुपये है. बेंगलुरु में 22 कैरेट के सोने की कीमत 44,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 48340 रुपये है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 44860 रुपये प्रति 10 ग्राम और प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 48940 रुपये है.


केरल में 22 कैरेट सोने का भाव का 44,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का 48,340 रुपये प्रति 10 ग्राम है.


पुणे में 22 कैरेट सोने का भाव 46,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 47,310 रुपये प्रति 10 ग्राम है.


उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव 46,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का 50,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है.


इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,785.41 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,785.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.


ये भी पढ़ें


Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस शुरुआती दौर में खुद करते थे ऑर्डर पैक, ऐसे तय किया दुनिया के सबसे अमीर शख्स तक का सफर


जेफ बेजोस आज कहेंगे अमेजन के CEO पद को अलविदा, जानें दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कितनी है संपत्ति