Gold Price: खुशखबरी! आज सस्ता हो गया सोना, चांदी के भी फिसले रेट्स, चेक करें 10 ग्राम का भाव
Gold Price Today Delhi: अगर आपका भी गोल्ड (Gold Price Update) खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश की राजधानी में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
![Gold Price: खुशखबरी! आज सस्ता हो गया सोना, चांदी के भी फिसले रेट्स, चेक करें 10 ग्राम का भाव gold price today delhi on 25th april 2022 gold price down silver price update check here 10 gram gold rates Gold Price: खुशखबरी! आज सस्ता हो गया सोना, चांदी के भी फिसले रेट्स, चेक करें 10 ग्राम का भाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/ff3ff216691172cdb296f47f24f441d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Price Today Delhi: अगर आपका भी गोल्ड (Gold Price Update) खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश की राजधानी में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद गोल्ड 51,872 के लेवल पर बंद हुए हैं. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. आइए चेक करें आज के कारोबार के बाद सोना कितना सस्ता हो गया है-
316 रुपये फिसला सोना
आपको बता दें आज के कारोबार के बाद सोना 316 रुपये की गिरावट के साथ 51,872 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,188 के लेवल पर बंद हुआ था.
चांदी भी हुई सस्ती
इसके अलावा आज के कारोबार के बाद चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. सर्राफा बाजार में चांदी 1,010 रुपये फिसलकर 65,443 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुए हैं. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में 66,453 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.
MCX पर भी फिसला सोना
इसके अलावा MCX पर भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. एमसीएक्स (MCX) पर तीन जून 2022 की डिलीवरी वाला सोना सोमवार शाम 1.38 फीसद या 722 रुपये की गिरावट के साथ 51,539 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.
चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
चेक कर लें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Campus IPO: कल ओपन होगा कैंपस फुटवियर का आईपीओ, सिर्फ 14178 रुपये लगाकर कमाएं मुनाफा! चेक करें डिटेल्स
Central Government: क्या केंद्र सरकार फ्री में सभी स्टूडेंट्स को दे रही लैपटॉप? जानें पूरा सच्चाई...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)