Gold Price Today Delhi: सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में गिरावट जारी है. आज भी सोना सस्ता हो गया है यानी आप इस समय सस्ते में गोल्ड ज्वैलरी खरीद सकते हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना सस्ता हो गया है. आज की गिरावट के बाद गोल्ड का भाव 50500 रुपये के नीचे फिसलकर बंद हुआ है. इसके अलावा चांदी की कीमतें भी 60,000 के नीचे फिसल गई हैं. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. 


कितना सस्ता हो गया सोना?
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाद 205 रुपये फिसलकर बंद हुआ है. आज के कारोबार के बाद गोल्ड 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा गया है. वहीं. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


चांदी 900 रुपये से ज्यादा फिसली?
इसके अलावा अगर चांदी की बात करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद चांदी 926 रुपये फिसलकर बंद हुई है. बुधवार की गिरावट के बाद चांदी 59,959 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,885 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी. 


इंटरनेशनल मार्केट में कैसा है हाल?
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद गोल्ड का भाव 1,825 डॉलर प्रति औंस रही जबकि चांदी 21.28 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी.


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में नरमी का रुख रहा. न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.41 फीसदी टूटकर 1,825 डॉलर प्रति औंस रह गयी. डॉलर के मजबूत होने तथा बांड प्रतिफल में कमी से सोने की कीमत पर असर पड़ा है.’’


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी लगा सकते हैं पैसा
आपको बता दें इस समय आपके पास सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23) में भी पैसा लगाने का प्लान है. आप इसमें 24 जून तक पैसा लगा सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2022-23 की पहली सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 5,091 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. इसके अलावा इस सीरिज में अगर आप डिजिटल मोड के जरिए पेमेंट करते हैं तो निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से छूट जाएगी. तो इस हिसाब से यह आपको 5,041 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर मिल जाएगा.


खरीदारी से पहले चेक करें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
Government Scheme: केंद्र सरकार घर खरीदने के लिए दे रही पैसा, तुरंत खाते में आएगी राशि, जानें कैसे मिलेगा फायदा?


ESIC बेरोजगारों को हर महीने दे रहा 25,000 रुपये! पूरे एक साल तक खाते में आएगा पैसा, जानें क्या है सच्चाई?