Gold Price Today on 25 June 2022: पिछले कुछ समय में सोने के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 25 जून 2022 को सोने के दाम में गिरावट (Gold Price Today) दर्ज की गई है. शनिवार को सोने के दाम में 20 रुपये की मामली गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में 24 कैरेट सोने का दाम 50,830 प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 46,560 रुपये हैं.
चांदी के दाम में भी गिरावट (Silver Price Today) दर्ज की गई है. चांदी के दामों में प्रति किलो 649 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद से ही चांदी के दाम 60,000 रुपये प्रति किलो के नीचे आ गए है. देश के अलग-अलग भागों में सोने और चांदी के रेट में बदलाव दर्ज किया गाया है. तो चलिए हम आपको शहरों के हिसाब से सोने के दाम के बारे में बताते हैं-
शहरों के हिसाब से सोने के दाम-
दिल्ली (Delhi Gold Price) में 24 कैरेट गोल्ड का आज का दाम है 51,820 रुपये हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 47,500 है. वहीं कोलकता (Kolkata Gold Price) में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 51,820 रुपये है. 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47,500 रुपये है. मुबंई (Mumbai Gold Price) में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 51,760 रुपये है और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,450 रुपये. चेन्नई (Chennai Gold Price) की बात करें तो यहां 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 52,285 रुपये है और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,927 रुपये है.
सोना खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें सोने की शुद्धता-
अगर आप सोने की शुद्धता की जांच करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ‘BIS Care app’ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप आसानी से सोने की प्यूरिटी चेक कर सकते हैं. इसके आलावा आप सोने की शुद्धता सही न होने पर आप ऐप के जरिए शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
OYO ने इन ग्राहकों के दिया तगड़ा ऑफर, होटल में रुकने पर मिलेगा 60% तक का डिस्काउंट