Gold Price Today: महंगा हुआ सोना तो चांदी हो गई सस्ती...जानें बजट के बाद क्या है आपके शहर में नया रेट
Gold Price Today: 2 फरवरी को सोने की कीमत जहां बढ़ी, वहीं चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई. आज चांदी की कीमत 102600 रुपये प्रति किलोग्राम है.

Gold Price Today: 1 फरवरी 2025 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025-26 पेश किया. इस दिन कई बड़ी घोषणाएं हुईं, जिनका असर शेयर बाजार से लेकर सोने चांदी की कीमतों में भी दिखने लगा है. चलिए, अब आपको बताते हैं कि रविवार यानी 2 फरवरी 2025 को भारत में सोने-चांदी की कीमतें क्या हैं.
आज क्या है सोने कीमत
बजट के बाद सोने (Gold) की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई. द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार 2 फरवरी को देश में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 8466.3 रुपये हो गई, जो 150 की बढ़ोतरी को दिखाती है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 7762.3 प्रति ग्राम हो गई, जिसमें 140 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि, बीते सप्ताह 24 कैरेट सोने में -0.75 फीसदी की गिरावट देखी गई थी, जबकि पिछले महीने यह दर -4.59 फीसदी कम हुई थी.
चांदी की कीमत में भी गिरावट
वहीं, रविवार 2 फरवरी को चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई. आज चांदी की कीमत 102600 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो पिछले दिन के मुकाबले 100 रुपये की कमी को दिखाती है.
क्यों महंगा हुआ सोना-चांदी
बजट के अलावा सोने और चांदी की कीमतें कई और कारकों के आधार पर घटती-बढ़ती हैं. जैसे- वैश्विक मांग, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की मांग का स्तर इनकी कीमतों को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके अलावा मुद्रा विनिमय दर, खासतौर से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की स्थिति भी कीमतों पर असर डालती है.
वहीं, ब्याज दरों का भी असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ती है. दरअसल, ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने पर सोने और चांदी में निवेश कम हो सकता है, क्योंकि ये ब्याज प्रदान नहीं करते. इसके अलावा सरकारी नीतियां, वैश्विक घटनाक्रम, जैसे- आर्थिक संकट, युद्ध, महंगाई और अन्य वैश्विक घटनाओं का भी असर सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ता है.
आपके शहर में क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत
दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज 84663.0 रुपये है. जबकि, कल ये 83,203 रुपये थी. चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 84511 रुपये है. कल यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 83051 रुपये थी. मुंबई में 10 ग्राम सोने की कीमत 2 फरवरी को 84517 रुपये दर्ज की गई. जबकि, कोलकाता में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 84515 रुपये रही.
ये भी पढ़ें: New Income Tax Slab Explain: 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं...फिर ये 4 से 8 पर 5% और 8 से 12 पर 10% टैक्स का क्या चक्कर है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

