नई दिल्लीः देश में सोने के वायदा कारोबार में आज तेजी देखी जा रही है और ग्लोबल संकेत कमजोर होने के बावजूद भारत में आज सोने के दाम ऊपर हैं. घरेलू बाजार में गोल्ड फ्यूचर्स में आज हल्की बढ़त देखी गई और इसने 45,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू लिया.


कैसे हैं आज सोने के दाम
आज के कारोबार में सोने का दाम देखें तो एमसीएक्स पर गोल्ड का वायदा कारोबार 195 रुपये या 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 45,566 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. कल के कारोबार में सोने का दाम 45,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


सुबह 11.30 बजे सोने का दाम
गोल्ड के 5 जून 2020 के डिलीवरी कॉन्ट्रेक्ट के दाम देखें तो सुबह 11.30 बजे ये 38 रुपये या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 45,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.


मार्च में सोने वायदा कारोबार में दिखे थे ऑलटाइम हाई लेवल
गोल्ड फ्यूचर्स के दाम मार्च के अंत में 47,327 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए थे. कोरोना वायरस महामारी के कारण निवेशकों का ध्यान सुरक्षित निवेश विकल्पों की तरफ बढ़ा है और ये सोने-चांदी जैसी कीमती मेटल्स में जमकर निवेश कर रहे हैं.


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने के दाम में गिरावट
ग्लोबल बाजार में आज सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है और ये इसलिए हुआ क्योंकि सर्राफा रिफाइनरीज में सोने की सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि सोने का अंतर्राष्ट्रीय दाम देखें तो स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 1691.54 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.


ये भी पढ़ें


EPFO का फैसलाः कंपनियों को ईमेल के जरिए डिजिटल सिग्नेचर रजिस्टर कराने की मंजूरी दी




30 हजार से कम सैलरी वालों के लिए सरकार का इस प्लान पर विचार, ESIC स्कीम से जुड़ी खबर जानें