Gold Prices: बीते कई महीने से सोने की कीमतों में जारी तेजी अब भी बरकरार है. सोने के भाव ने इस वीक भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगभग 5 फीसदी तक की वृद्धि की. वहीं शुक्रवार को सोने की कीमत 77,685 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. सोने का यह भाव 79,535 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल से केवल 1850 रुपये ही कम है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की इस तेजी की मुख्य वजह रूस-यूक्रेन युद्ध में बढ़ते तनाव को माना जा रहा है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनल्ड ट्रंप की जीत के बाद यूएस इकोनॉमी के कारण भी सोने में निवेश बढ़ रहा है जिससे इसके भाव में तेजी देखी जा रही है.


सोने के भाव बढ़ने की मुख्य वजह


कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, सोने के भाव मुख्य तीन कारणों से बढ़ रहे हैं. पहला रूस-यूक्रेन वार, दूसरा शेयर बाजार में अस्थिरता और तीसरा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनॉल्ड ट्रंप की जीत. 


एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अमेरिकी डॉलर में तेजी और अमेरिकी फेडरल द्वारा दरों में कटौती के प्रति सतर्क रुख अपनाना सही दिशा में काम कर रहे हैं. कुल मिलाकर रुझान सकारात्मक है, लेकिन एमसीएक्स गोल्ड रेट 78,800 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. अगर ऐसा ही रहा तो सोने की कीमत नए रिकॉर्ड बना सकती है.


एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा के अनुसार, "रूस-यूक्रेन युद्ध में बढ़ती भौगोलिक-राजनीतिक उथल-पुथल ने सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में और मजबूत किया है. इस सप्ताह सोने की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो मार्च 2024 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक वृद्धि है." 


थॉर मेटल्स ग्रुप के सीईओ और गोल्ड एक्सपर्ट ब्रैंडन थॉर ने कहा, "शेयर बाजार की बढ़ती अस्थिरता और ऊंचे मूल्यांकन ने सोने को एक मजबूत विकल्प बना दिया है. (लाइवमिंट से चर्चा के मुताबिक)


आने वाले दिनों में सोने का भाव!


ब्रैंडन थॉर ने कहा, "मौजूदा वैश्विक और आर्थिक परिस्थितियों के चलते सोने और चांदी में निवेश करना पूंजी को सेफ रखने और मुनाफा कमाने का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. केंद्रीय बैंकों की सख्त मॉनिटरी पॉलिसी और बढ़ते जियोपॉलिटिकल रिस्क सोने के लिए सकारात्मक संकेत देते हैं. "


वहीं सुगंधा सचदेवा ने कहा कि MCX पर सोने की कीमत 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है और 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट का सामना कर रही हैं. अब इन स्तरों के ऊपर या नीचे जाने से कीमत का अगला रुझान तय होगा.  


अगले सप्ताह सोने की कीमतों पर असर डालने वाले कारक


एक्सपर्ट्स का मानना है कि, अगले सप्ताह सोने का भाव अमेरिका के Q3 जीडीपी डेटा और PCE प्राइस इंडेक्स पर निर्भर करेंगी. इसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध में नए घटनाक्रम भी सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के करेंसी और कमोडिटी प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा, "जब तक रूस-यूक्रेन युद्ध का जब तक कोई हल नहीं निकल जाता है तब तक सोने की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है. निवेशकों को इस मामले में सतर्क रहने की सलाह दी गई."


ये भी पढ़ें 


Housing Prices: रेसिडेंशियल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का निर्माण हो गया 39 फीसदी महंगा, ये है इसकी बड़ी वजह!