Gold Price Today: सोने के दाम में लगातार इजाफा देखा जा रहा है और ये धीरे धीरे 49,000 के करीब जा रहा है. इस महीने सोने के दाम में 700 रुपये से ज्यादा का इजाफा देखा जा चुका है. फरवरी में सोने के ट्रेड का आज 9वां दिन है और इसमें इतने दिनों में ही 715 रुपये से ज्यादा की बढ़त दर्ज की जा चुकी है.


Gold Price Update और एमसीएक्स पर दाम
आज के सोने के दाम देखें तो सर्राफा बाजार में ये 48691 रुपये प्रति 10 ग्राम के कारोबारी लेवल पर आ गया है और चांदी में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी ऊपरी स्तर देखे जा रहे हैं. एमसीएक्स पर सोने का वायदा कारोबार देखें तो ये 35 रुपये की हल्की बढ़त के साथ 48,464 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है. 


चांदी की चमक भी लगातार बढ़ रही
चांदी की चमक में भी लगातार तेजी देखी जा रही है और ये 63,000 के करीब जाती दिख रही है. चांदी में आज 845 रुपये की जबरदस्त उछाल के साथ ट्रेड करती दिख रही है. सर्राफा बाजार में इसके दाम 62,463 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर आ गए हैं. वहीं एमसीएक्स पर चांदी के दाम देखें तो ये 173 रुपये की तेजी के साथ 62,540 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर कारोबार करती दिख रही है.


इस महीने चांदी करीब 1500 रुपये महंगी
इस महीने चांदी के सर्राफा बाजार के दाम में देखें तो 1500 रुपये से पास के उछाल देखे जा चुके हैं. इसमें 60,969 रुपये से 62,463 रुपये तक के लेवल आ चुके हैं यानी पूरे 1494 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा केवल फरवरी माह में ही देखा जा चुका है.


ये भी पढ़ें


Railway Chenab Bridge: खूबसूरती के साथ आश्चर्य का नमूना बना रेलवे का चिनाब ब्रिज, तस्वीरें देखकर दिल थाम लेंगे


Price Increase: बिस्किट से लेकर मेकअप तक और फ्रिज से लेकर AC तक, आने वाली समय में बढ़ सकती हैं कीमतें, जानें क्यों लगेगा झटका !