Gold Price Today Delhi: सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. अगर आपने भी गोल्ड में निवेश कर रखा है तो आज आपके गोल्ड की कीमतों में इजाफा हो गया होगा. ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में तेजी देखने को मिली है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 435 रुपये की तेजी के साथ 52,941 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.


435 रुपये की रही तेजी
आपको बता दें दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 435 रुपये की बढ़त के साथ 52,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,506 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.


1300 रुपये से ज्यादा महंगी हुई चांदी
इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद चांदी 1,331 रुपये के उछाल के साथ 69,179 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,848 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


कैसा रहा इंटरनेशनल मार्केट का हाल?
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने का भाव तेजी के साथ 1,974 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.62 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 76.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोना 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,974 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती रही.’’


चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


चेक कर लें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
BoB दे रहा सस्ते में मकान, जमीन और दुकान खरीदने का मौका, 19 अप्रैल को मिलेगा मौका, करा लें रजिस्ट्रेशन


Axis Bank ने कैश ट्रांजेक्शन और मिनिमम बैलेंस के नियमों में किया बदलाव, जानें खाते में कितना होना चाहिए बैलेंस?