Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज भी तेजी देखने को मिली है. इस हफ्ते में लगातार दो दिनों से गोल्ड की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा आज चांदी के भाव (Silver Price) में भी उछाल आया है. आज के कारोबार के बाद गोल्ड का भाव (Gold Price) 52000 के पार बंद हुआ है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के मुताबिक पीली धातु में आई तेजी के पीछे रुपये की कमजोरी एक अहम वजह रही है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.
गोल्ड की कीमतों में आई तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 65 रुपये की तेजी के साथ 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो यहां पर गोल्ड का भाव 51,985 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
कैसा रहा चांदी का भाव?
इसके अलावा अगर चांदी की कीमतों की बात करें तो चांदी 307 रुपये की तेजी के साथ 58,358 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. वहीं, पिछले कारोबारी दिवस पर चांदी 58,051 रुपये प्रति किलो के भाव पर रही थी.
इंटरनेशनल मार्केट में कैसा रहा हाल?
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले नौ पैसे टूट गया था. विदेशी कोषों के भारत से निकासी करने से रुपये पर दबाव रहा. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोना हल्की कमजोरी के साथ 1,803 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 19.94 डॉलर प्रति औंस पर थी.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा है कि डॉलर के मजबूत रहने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में बड़ी वृद्धि की आशंका को देखते हुए सोने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीचे का रुख रहा.
चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Ration बांटने में आपका राज्य है कौन से नंबर पर, UP को मिला दूसरा स्थान, आइए चेक करें पूरी लिस्ट