Gold Price Today Delhi: लगातार गिरावट के बाद आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार (Gold Price in Delhi) में 6 दिसंबर को गोल्ड की कीमतें तेजी के साथ बंद हुई हैं. आज सोने के दाम में 29 रुपये की मामूली तेजी देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमतों (Silver Price in Delhi) में 149 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट रही है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड की कीमतों में गिरावट हावी रही है.
पिछले कारोबारी दिन का हाल
पिछले कारोबारी सत्र में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 46,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई हैं. इसके अलावा चांदी चांदी 60,286 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
गोल्ड प्राइस टुडे
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 6 दिसंबर 2021 को 29 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी के साथ 46,974 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1,781 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
चांदी का दाम
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी 149 रुपये मामूली गिरावट के साथ 60,137 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमत 22.38 डॉलर प्रति औंस पर रही है.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Security) के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि आज कॉमेक्स (COMEX) पर गोल्ड के हाजिर भाव (Spot Gold Prices) में गिरावट दर्ज हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार जारी उठापटक के बीच भारतीय बाजारों में आज सोने के दाम में मामूली तेजी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें:
NPS: आपको भी बुढ़ापे में हर महीने चाहिए पैसा तो आज ही इस सरकारी स्कीम में शुरू कर दें निवेश, मिलेगा बड़ा फायदा...