Gold Price Today Delhi: सोना-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज भी तेजी देखने को मिली है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. वहीं, चांदी भी महंगी हो गई है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. आज के कारोबार के बाद सोना 53800 रुपये के करीब बंद हुआ है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिली है. 


गोल्ड लेटेस्ट प्राइस (Gold Latest Price)
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 406 रुपये की बढ़त के साथ 53,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


चांदी का भाव (Silver Latest Price)
इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद चांदी 985 रुपये की बढ़त के साथ 71,297 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,312 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


इंटरनेशनल मार्केट में सोना उछला
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोना मजबूती के साथ 2,010 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी 25.99 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी.


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
HDFC Securitirs के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,010 डॉलर प्रति औंस हो गया. सुबह के कारोबार में नरम रहने के बाद सोने की कीमतों में बढ़त जारी रही.’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘यूक्रेन के मौजूदा संकट और बढ़ते मुद्रास्फीतिक स्तर से सोने का भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छूते हुए तेजी से बढ़ रहा है.’’


चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


चेक कर लें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 
PM Awas Yojana की आ गई सब्सिडी! जल्दी से चेक करें आपके खाते में आया है पैसा या नहीं?


7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी, 16 मार्च को लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा! खाते में आएंगे पूरे 38692 रुपये